BHIND:चंबल नदी में |2 lakh cusecs|पानी छोड़ने से बाढ़ के हालात, दो दर्जन गांवों को कराया जा रहा खाली

2022-08-18 84

BHIND. लगातार बारिश (rain) के बीच बाढ़ (floods) की संभावना को देखते हुए प्रशासन (administration) अलर्ट (alert) मोड पर है...प्रशासन ने चंबल नदी (Chambal rive) के किनारे बसे हुए दो दर्जन गांवों (village) में अलर्ट जारी किया है....पुलिस, ग्रामीणों से गांव खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रही है....दरअसल बुधवार को गांधी सागर डैम (Gandhi Sagar Dam) से 2 लाख क्यूसेक (2 lakh cusecs) पानी रिलीज किया गया था...जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है... आपको बता दें की चंबल नदी खतरे के निशान सिर्फ 4 मीटर नीचे है....जिसके बाद माना जा रहा है कि चंबल नदी से 1 लाख क्यूसेक पानी और छोड़ा जा सकता है...खतरे को देखते हुए नदी के किनारे बसे 25 गांवों में अलर्ट जारी कर उन्हें खाली कराया जा रहा है....

Free Traffic Exchange